जौनपुर सिटी : स्कूटी से स्टेशन जा रहे थे चार युवक, दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

  
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार चौकी अंतर्गत बाजार में ही गुरुवार की रात एक दीवार से टकराने से स्कूटी सवार चार युवक घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर रुप से घायल एक युवक की मौत हो गयी।
बताते हैं कि हुसैनिया मदरसा लाल दरवाजा के छात्र सकलैन (25) पुत्र मो. नसीम निवासी लोहता वाराणसी, शब्बीर (20) निवासी गोरखपुर, इश्तियाक (20) निवासी लोहता वाराणसी, इरफान (21) निवासी लोहता वाराणसी गुरुवार की रात स्कूटी पर सवार होकर चारों युवक भंडारी स्टेशन जा रहे थे। भंडारी स्टेशन से ही सकलैन को वाराणसी जाना था और वही स्कूटी भी चला रहा था। वह पुरानी बाजार पहुंचे ही थे कि एक दीवार से टकरा गये। घटना में चारों घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया जहां सकलैन की मौत हो गयी। बाकी युवकों का इलाज चल रहा है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534