Adsense

जौनपुर सिटी : सहयोग के बजाए दलितों का उत्पीड़न करती है पुलिसः दौलत राम


जौनपुर। संविधान, सामाजिक न्याय, समानता, और बंधुत्व के लिए निकली यूपी यात्रा जौनपुर पंहुचने पर अम्बेडकर चौराहे पर स्वागत किया गया। जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारतीय जन सेवा आश्रम के डायरेक्टर दौलत राम ने कहा कि लगातार दलितों पर हो रही हिंसा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर बहुत मुश्किल से एफआईआर दर्ज हो पाता है। संगीन मामलों में भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस पीड़ितों का सहयोग करने के बजाए पीड़ितों का ही उत्पीड़न कर रही है। जिस कारण घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी तक नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जिले के बदलापुर में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार होता है लेकिन बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार की पुलिस कोई मुकदमा दर्ज नहीं करती। इसके लिए जिले के तमाम सामाजिक संगठनों को आगे आना पड़ता है, तब जाकर पुलिस एफआईआर दर्ज करती है। इस मौके पर लाल प्रकाश राही, लालजी चक्रवर्ती, पद्माकर मौर्य, शकील कुरैशी, फारुक, रविश आलम, शाहरुख, राजीव यादव, गुफरान सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments