जौनपुर सिटी : आचार्य बालकृष्ण का मनाया गया जन्मदिन

जौनपुर। सदियों से विलुप्त होती जा रही भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को आधुनिक युग में उसके मूल स्वरूप में पुनर्स्थापित करके वैश्विक स्तर तक पहुँचाकर एक स्वस्थ और समृद्ध धरा के निर्माण में अपनी महती भूमिका को निभा रहे आधुनिक युग के धनवन्तरी के रूप में वैश्विक पहचान बनाने वाले आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन पतंजलि किसान सेवा समिति के अध्यक्ष विजय दत्त के नेतृत्व में जड़ी बूटी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
रविवार की अल सुबह से पतंजलि योग परिवार के हजारों योग साधकों के द्वारा सैकड़ों योग की कक्षाओं में यज्ञ और हवन को करते हुए जन जन को जड़ी बूटी से सम्बंधित पौधों की जानकारियों को देते हुए सार्वजनिक स्थानों पर हजारों की संख्या में गिलोय, तुलसी, नीम, आँवला, पीपल, हल्दी और अदरक जैसे औषधि गुणों से युक्त पौधों का वितरण किया गया।
नगर के चहारसू चौराहा स्थित आर्य समाज मन्दिर में पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओं का भी इसी मौके पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिनके तप और पुरुषार्थ के कारण ही योग गुरु बाबा रामदेव का जनपद में एक ऐतिहासिक और दिव्यता से परिपूर्ण तीन दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का सफल आयोजन हुआ था।इस मौके पर सभी तहसीलों के समस्त पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित होकर भोजन प्रसाद ग्रहण करते हुए जन जन तक योग,आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ और खुशहाल रखने के लिए संकल्पित हुए।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534