जौनपुर सिटी : शिक्षक महासंघ ने मशाल जुलूस निकालकर किया जोरदार प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के संयुक्त संघर्ष के बैनर तले गुरूवार को पुरानी पेंशन बहाली व समान कार्य के लिये समान वेतन की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। जुलूस व प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुये संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह केन्द्र में सरकार के सत्तासीन होने के पहले चुनावी जनसभा में नवीन पेंशन प्रणाली को अलाभकारी बता चुके हैं। भाजपा के सत्तासीन होने पर इसे बहाल करने का आश्वासन भी दिये लेकिन सब कोरा साबित हो रहा है। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को गोरखपुर के सांसद सदस्य के रूप में पत्र लिखकर नवीन पेंशन प्रणाली को शिक्षक कर्मचारियों के लिये अलाभकारी बता चुके हैं लेकिन सत्तासीन होने पर यही सक्षम लोग अब अक्षम हो गये हैं। विरोध प्रदर्शन में डा. राकेश सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, सरोज सिंह, अमित सिंह, सुधाकर सिंह, मो. सलाउद्दीन, ठाकुर प्रसाद तिवारी, डा. प्रवीन्द सिंह, चन्द्र प्रकाश दुबे, सुशील उपाध्याय, डा. रणजीत सिंह, राजीवमणि त्रिपाठी, संतोष तिवारी, रोहित यादव, अब्दुल्ला उमर, मुर्तुजा हसन, दिवाकर चौहान, रामसिंह राव, पारस सिंह, विनय सिंह, अब्दुल्ला सादिर, हसन सईद, लाल साहब यादव, दयाशंकर यादव, समर बहादुर सिंह, राहुल यादव सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।

  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534