पूर्वांचल विश्वविद्यालय : कार्य परिषद की बैठक में इंस्टीट्यूट प्रारंभ करने, नियुक्ति की मंजूरी


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राजेंद्र सिंह रज्जू भैया इंस्टीट्यूट फिजिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर रिन्यूवल एनर्जी नैनो टेक्नोलॉजी प्रारंभ करने पर व नियुक्ति पर शासन व परिषद ने मंजूरी दे दी। इसके अलावा कार्य परिषद में अन्य कई फैसले लिये गये।

शनिवार को कार्यपरिषद की बैठक कुलपति प्रो. राजाराम यादव की अध्यक्षता में हुई। करीब दर्जनभर एजेंडों पर विचार विमर्श किया गया। राजेंद्र सिंह रज्जू भैया इंस्टीट्यूट फिजिकल साइंस एवं रिसर्च सेंटर रिनिवल एनर्जी एंड नैनो टेक्नोलॉजी प्रारंभ करने व पर पदों का सृजन कर नियुक्ति करने की स्वीकृति शासन ने दे दिया। जिस पर सदन को अवगत कराया गया और सदस्यों ने इसके लिए कुलपति को बधाई प्रदान किया। शिक्षकों को पांच वर्ष की असाधारण अवकाश परिषद ने अपनी सहमति दे दिया। ग्रीष्मावकाश के लिए 2 महीने की छुट्टी से 10 दिन की कटौती कर दिया गया। प्रबंधन अध्ययन संकाय के शिक्षक डॉ. सुशोजीत बनर्जी का अवकाश वर्षों से चल रहा था इस मामले पर उनके से त्यागपत्र को सदन को अवगत कराया गया। कर्मचारी हरिश्चंद्र की मौत के बाद उनके पाल्य बालिग नहीं थे। इस मामले पर उनके बेटे को बालिग होने तक यह पद और निर्णय सुरक्षित रख रखने का फैसला लिया गया। सदन में वित्त अधिकारी एमके सिह, डॉ. मनोज मिश्रा, प्रो. राम नारायण, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. नुपुर तिवारी, डॉ. आरआर यादव, डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. शिवशंकर सिंह मौजूद थे। संचालन कुलसचिव डॉ. सुजीत कुमार जायसवाल ने किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534