मड़ियाहूं : भाजपा की बैठक में हुआ बूथों का विभाजन

मड़ियाहूं, जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के सभी मंडलों में एक साथ-साथ संगठन की बैठक आयोजित की गई। इस क्रम में बेलवा मंडल की बैठक बेलवां बाजार के दलवंती भवन पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय थे। मुख्य अतिथि ने सभी पदाधिकारियों में तीन-तीन बूथों का विभाजन किया और कहा कि सभी कार्यकर्ता बंधु एक सितम्बर से पाँच सितम्बर तक अपने-अपने विभाजित बूथों पर जायेंगे तथा नये सिरे से बूथ संरचना का कार्य सम्पन्न करेंगे। मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी पार्टी की रीढ़ है, पार्टी के लिए हनुमान सरीखे है, आप के सहयोग से ही पुन: 2019 में भाजपा की केंद्र में सरकार बनेगी। बैठक के प्रारम्भ में मंडलप्रभारी ब्राहृदेव उपाध्याय ने बैठक के स्वरुप पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बेलवा पं. राजकृष्ण शर्मा बब्बू ने किया। इस अवसर पर विधानसभा प्रमुख ब्राहृदेव तिवारी, सुरेंद्र विक्रम, अनिल पांडेय, जीलाजीत दूबे, प्रवीण चौहान, सत्यनारायण गुप्ता, प्रवीण पांडेय, आदेश सिंह, मनोज पाठक, श्री प्रकाश शर्मा, संजीव गुप्ता, राधेश्याम उपाध्याय, रमेश मिश्रा, सुभाष मिश्रा, पब्बर पटेल सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन मंडल महामंत्री इंद्रेश तिवारी ने किया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534