जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ला निवासी नवनीत जायसवाल की पत्नी पूजा (27) ने मंगलवार की रात दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। उसका मायका केराकत थाना क्षेत्र के थानागद्दी में है। उसके पिता छेदी लाल जायसवाल की पुत्री थी। उसकी शादी 9 साल पूर्व हुई थी। महिला दो बच्चों की मां थी। परिवारवालों का आरोप हैं कि मुम्बई में एक रुम और पाँच लाख रुपया मांगा जा रहा था। नाराज महिला ने ऊबकर आज पंखें में दुपट्टा बांधकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
Tags
Jaunpur