छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उत्तराखण्ड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कर चुके हैं शिरकत
जौनपुर। सूबे के पहले मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ होगें जो स्व. उमानाथ सिंह के 24 वे श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने के लिए गुरूवार को हेलीकाप्टर से जनपद जौनपुर में आ रहे है। हालांकि इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व मंत्री स्व. उमानाथ सिंह की श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने के लिए आ चुके है। वैसे तो पिछले साल उपमंत्री डा. दिनेश शर्मा, राज्यपाल राम नाईक सहित कई मंत्री इस श्रद्धांजलि समारोह शिरकत कर चुके हैं। बताते चले कि पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह का लगाव गोरक्षा पीठ गोरखपुर से काफी लंबे समय से लगाव था। एक ऐसे राजनेता थे जिनकी हर दल में पकड़ थी और सभी दल के लोग उनका सम्मान करते थे। यहीं नहीं दूसरे राज्यों के नेताओं से भी उनका अच्छा खासा लगाव था। राजनीतिक क्षेत्र में जिस निष्ठा और ईमानदारी से उन्होंने कार्य किया मौजूदा राजनीतिक क्षेत्रों में काम करने वालों के लिए एक मिशाल है। उनके विराट व्यक्तित्व से राजनीति तथा अन्य क्षेत्रों में काम करने वालों को सीख लेने की जरूरत है। लोकतंत्र के सजग प्रहरी के अंदर समाज के लिए कुछ अलग करने की जो इच्छा शक्ति थी उसे उन्होंने बखूबी निभाया। यहीं कारण है कि उनके न रहने पर भी उनके पूरे परिवार और समाज को प्रेरणा मिल रही है। टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक एवं उनके अनुज भाई अशोक कुमार सिंह के अंदर जो भातृत्व प्रेम है और उनके नाम पर जो शिक्षण संस्थाएं स्थापित किया है वह भी एक अलग मिशाल है।
Tags
Jaunpur