Adsense

जौनपुर सिटी : विश्व शान्ति के लिए लायन्स क्लब जौनपुर ने आयोजित किया पीस पोस्टर प्रतियोगिता

बच्चों में विश्व शान्ति व भाईचारा का बीज बोने के लिए हुई पीस पोस्टर प्रतियोगिता
समाज में शान्ति, सौहार्द बढ़ाने के लिए बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल के निर्देशानुसार विश्व शांति के उद्देश्य से पीस पोस्टर प्रतियोगिता की जा रही है। इसी के अन्तर्गत स्थान डॉ. रिज़वी लर्नर्स एकाडमी स्कूल पर बच्चों में शांति व प्रेम के प्रति सोच पैदा करने के प्रयास के तहत 11 से 13 वर्ष के बच्चों के लिए काइन्डनस मैटर्स थीम पर पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 125 छात्र—छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें अनुष्का श्रीवास्तव प्रथम, प्राची गौतम द्वितीय एवं अशुतोष वर्मा व श्रुति सेठ तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा 15 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लायनेस अध्यक्ष उर्मिला सिंह ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विश्व शांति के लिए नवयुवकों को प्रोत्साहित करना है। लायन्स अध्यक्ष अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल इस प्रतियोगिता के ग्रेन्ड प्राइस विजेता को 5000 यूएस डॉलर तथा प्रमाण पत्र के साथ लायंस मुख्यालय अमेरिका में अभिभावकों के साथ टीचर को बुलाकर सम्मानित करता है। इससे विश्व शांति के प्रयास के लिए लोगों को प्रेरणा मिले। सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि बच्चों में विश्व शान्ति का बीज बोने के लिए ये प्रतियोगिता की गई है जिसमें बच्चों ने अपनी परिकल्पनाओं को रंगीन चित्रों के माध्यम से बहुत ही खुबसूरती के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विश्व शान्ति का संदेश दिया। आगे उन्होंने कहा कि लोग शान्ति दूत बने समाज में शान्ति सौहार्द फले फूले यही हम सब का मकसद है। प्रधानाचार्य रूची शर्मा ने क्लब की ओर से विश्व शान्ति, भाईचारा तथा एकता के लिए संदेश देने वाली क्लब की गतिविधियों की सराहना करते हुए आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरपी सिंह, अशवनी बैंकर, शत्रुधन मौर्य, राधेरमण जायसवाल, नीलू सेठ, कल्पना सिंघानिया, प्रीति गुप्ता, शिप्रा सिंह, शादा काज़मी, रितु त्रिपाठी, चिंतामणि, अरूण, आवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments