बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राजापुर गाव मे मंगलवार को गायत्री यज्ञ के पश्चात क्षेत्र के कई गावो की महिलाओं ने सुख शांति के लिए कलश यात्रा निकाल कर कई गावो का भ्रमण किया।
बरसठी के राजापुर गाव मे पं दिनेश तिवारी के यहा श्रीमद्भाभागवत कथा के पूर्व मंगलवार को गायत्री महायज्ञ का आयोजन शुरू हुआ।जिसमे क्षेत्र के दर्जनो गावो की सैकडो महिलाओं ने क्षेत्र के सुख शांति अमन चैन के लिए कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा निकालकर क्षेत्र के राजापुर परियत दाढा रसुलहा भाऊपुर डंडीपुर आदि गावो मे लेकर महिलाओं के साथ छोटी बच्चियों ने भी कलश लेकर भ्रमण किया। कलश यात्रा मे पुरूषो ने गाजे बाजे के साथ यात्रा मे शामिल हुई और कलश यात्रा को लेकर दिन भर इन गावो मे गजब का उत्साह लोगो मे देखने को मिला कलश यात्रा मे शामिल महिलाएं पुरुषों को आयोजक पं इन्द्रेश तिवारी पं आशीष तिवारी विनय विकास ने लोगो को धन्यवाद दिया और नौ कुण्डीय गायत्री यज्ञ की शुरुआत गुरूवार से चलकर इकतीस जनवरी तक चलेगा।
बरसठी के राजापुर गाव मे पं दिनेश तिवारी के यहा श्रीमद्भाभागवत कथा के पूर्व मंगलवार को गायत्री महायज्ञ का आयोजन शुरू हुआ।जिसमे क्षेत्र के दर्जनो गावो की सैकडो महिलाओं ने क्षेत्र के सुख शांति अमन चैन के लिए कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा निकालकर क्षेत्र के राजापुर परियत दाढा रसुलहा भाऊपुर डंडीपुर आदि गावो मे लेकर महिलाओं के साथ छोटी बच्चियों ने भी कलश लेकर भ्रमण किया। कलश यात्रा मे पुरूषो ने गाजे बाजे के साथ यात्रा मे शामिल हुई और कलश यात्रा को लेकर दिन भर इन गावो मे गजब का उत्साह लोगो मे देखने को मिला कलश यात्रा मे शामिल महिलाएं पुरुषों को आयोजक पं इन्द्रेश तिवारी पं आशीष तिवारी विनय विकास ने लोगो को धन्यवाद दिया और नौ कुण्डीय गायत्री यज्ञ की शुरुआत गुरूवार से चलकर इकतीस जनवरी तक चलेगा।
Tags
Jaunpur