खुटहन, जौनपुर। स्थानीय बड़नपुर गांव की राजभर बस्ती में दर्जनों पशुपालक आज 21वीं सदी में भी अंधविश्वास जैसे पूर्वाग्रह से खुद को उबार नहीं पा रहे है। गांव पहुंची चिकित्सकों की टीम से अपने मवेशियों को टीका लगाने से स्पष्ट मना कर दिया। उनका तर्क था कि टीका लग जाने से मवेशी दूध कम कर देता है। किसी का आरोप था कि गर्भस्थ मवेशी को टीका लगाने से एवार्शन हो जाता है, तो कोई पूर्व की कोई घटना की दुहाई देते हुए टीका नहीं लगवाया। चिकित्सक डॉ. चंद्रभान के समझाने बुझाने के बाद भी पशुपालक राजी नहीं हुए। विवश होकर बगैर टीका लगये ही टीम को बैरंग वापस लौट जाना पड़ा।
Tags
Jaunpur