ग्राम प्रधान डकार रहे हैं मासूम बच्चों का एमडीएम
विभाग बेखबर, बीईओ ने कहा - खामियां मिलने पर होगी कार्रवाई

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहापुर, जूनियर विद्यालय महमूदपुर, प्राथमिक व जूनियर विद्यालय जमुनीपुर, सरायहरिहरपुर, प्राथमिक व जूनियर विद्यालय भदराव प्रथम व द्वितीय जहां गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ सीएम योगी और पीएम मोदी के ब्राांड मिशन स्वच्छता अभियान को भी सार्थकता प्रदान की जा रही है। भदराव द्वितीय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने बताया कि सब कुछ ठीक है लेकिन हम बच्चों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं उपलब्ध करा पा रहे है। विद्यालय कैम्प में छह नम्बर जो छोटा नल लगा है। उससे आर्सेनिकयुक्त पानी आ रहा है। प्रधान द्वारा विद्यालय कैंपस में दो सौ फीट का बोर कराया गया लेकिन दुर्भाग्य से बोर सफल नहीं हुआ। जिसके कारण बच्चों को पीने के लिए पानी कैंपस के बाहर से हम अध्यापक लाते है। प्राथमिक विद्यालय कुसा में चारों ओर गंदगी व बड़ी-बड़ी घासों का अंबार लगा हुआ था। पूछने पर अध्यापकों ने बताया कि कोई सफाईकर्मी यहां नियुक्त नहीं है। हम लोग ही धीरे-धीरे गंदगी व घास को साफ करते है।
मासूमों के मुंह से निवाला छीनने से बाज नहीं आ रहे ग्राम प्रधान
बात करें मध्यान भोजन की तो कुछ विद्यालय ऐसे भी मिले जहां के प्रधान व प्रधानाध्यापक मिल कर मासूमों के मुँह से निवाला छीनने से बाज नहीं आ रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण प्राथमिक विद्यालय भगेरी है। जहां बच्चों को सोमवार व बुधवार को दिए जाने वाले फल व दूध की बात कौन करें मासूमों के मुंह से दाल रोटी भी छीन ली जा रही है। भगेरी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से पूछने पर बताया कि पिछले एक हफ्ते से ज्यादा दिन से हम लोगों को भोजन नहीं मिल रहा है। दूध तो सपने में पीने जैसी बात है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह हैं कि भोजन नहीं बन रहा है फिर भी एमडीएम (मिडडे-मिल) का रजिस्टर गुरु जी द्वारा नियमित मेंटेन किया जा रहा है।
हाईवोल्टेज बिजली के तार के नीचे पढ़ने को मजबूर है छात्र
प्राथमिक विद्यालय भगेरी में जो देखने को मिली वह यह कि 11000 हजार हाइवोल्टेज एवं 440 वोल्टेज का बिजली तार मात्र 8 से 10 फिट ऊंचाई पर गुजरा है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? भगेरी में बने विद्यालय के कक्ष की जजर्र हो चुकी छत बड़े हादसे को दावत दे रही हैं।
इस संदर्भ में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहरलाल यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य में लापरवाही या मध्यान भोजन में धांधली करते मिले तो किसी भी कीमत पर ऐसे अध्यापकों को बक्शा नहीं जाएगा मेरे स्तर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Credit - Chetan Singh
विभाग बेखबर, बीईओ ने कहा - खामियां मिलने पर होगी कार्रवाई

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहापुर, जूनियर विद्यालय महमूदपुर, प्राथमिक व जूनियर विद्यालय जमुनीपुर, सरायहरिहरपुर, प्राथमिक व जूनियर विद्यालय भदराव प्रथम व द्वितीय जहां गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ सीएम योगी और पीएम मोदी के ब्राांड मिशन स्वच्छता अभियान को भी सार्थकता प्रदान की जा रही है। भदराव द्वितीय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने बताया कि सब कुछ ठीक है लेकिन हम बच्चों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं उपलब्ध करा पा रहे है। विद्यालय कैम्प में छह नम्बर जो छोटा नल लगा है। उससे आर्सेनिकयुक्त पानी आ रहा है। प्रधान द्वारा विद्यालय कैंपस में दो सौ फीट का बोर कराया गया लेकिन दुर्भाग्य से बोर सफल नहीं हुआ। जिसके कारण बच्चों को पीने के लिए पानी कैंपस के बाहर से हम अध्यापक लाते है। प्राथमिक विद्यालय कुसा में चारों ओर गंदगी व बड़ी-बड़ी घासों का अंबार लगा हुआ था। पूछने पर अध्यापकों ने बताया कि कोई सफाईकर्मी यहां नियुक्त नहीं है। हम लोग ही धीरे-धीरे गंदगी व घास को साफ करते है।
मासूमों के मुंह से निवाला छीनने से बाज नहीं आ रहे ग्राम प्रधान
बात करें मध्यान भोजन की तो कुछ विद्यालय ऐसे भी मिले जहां के प्रधान व प्रधानाध्यापक मिल कर मासूमों के मुँह से निवाला छीनने से बाज नहीं आ रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण प्राथमिक विद्यालय भगेरी है। जहां बच्चों को सोमवार व बुधवार को दिए जाने वाले फल व दूध की बात कौन करें मासूमों के मुंह से दाल रोटी भी छीन ली जा रही है। भगेरी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से पूछने पर बताया कि पिछले एक हफ्ते से ज्यादा दिन से हम लोगों को भोजन नहीं मिल रहा है। दूध तो सपने में पीने जैसी बात है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह हैं कि भोजन नहीं बन रहा है फिर भी एमडीएम (मिडडे-मिल) का रजिस्टर गुरु जी द्वारा नियमित मेंटेन किया जा रहा है।
हाईवोल्टेज बिजली के तार के नीचे पढ़ने को मजबूर है छात्र
प्राथमिक विद्यालय भगेरी में जो देखने को मिली वह यह कि 11000 हजार हाइवोल्टेज एवं 440 वोल्टेज का बिजली तार मात्र 8 से 10 फिट ऊंचाई पर गुजरा है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? भगेरी में बने विद्यालय के कक्ष की जजर्र हो चुकी छत बड़े हादसे को दावत दे रही हैं।
इस संदर्भ में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहरलाल यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य में लापरवाही या मध्यान भोजन में धांधली करते मिले तो किसी भी कीमत पर ऐसे अध्यापकों को बक्शा नहीं जाएगा मेरे स्तर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Credit - Chetan Singh
Tags
Jaunpur