जिपं अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने ली बैठक, हुई चर्चा
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिला पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे से बचाने के लिए चहारदीवारी, काजी हाउस का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव तथा उपायुक्त श्रम रोजगार जौनपुर के मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 की श्रम बजट की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुआ। शासन से प्राप्त ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसायिक उद्देश्य से बनने वाले विस्तृत भवनों से संबंधित मॉडल उपविधि पर विस्तृत चर्चा की गयी। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआईयू जौनपुर द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 30 किमी सड़क के उच्चीकरण का प्रस्ताव सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव, नन्हकू यादव, रविंद्र नाथ सिंह, राजेश यादव लोहिया, त्रिभुवन यादव, लालचंद यादव, जैसराज, विक्रम यादव, दोनों सांसद के प्रतिनिधि, केराकत विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिला पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे से बचाने के लिए चहारदीवारी, काजी हाउस का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव तथा उपायुक्त श्रम रोजगार जौनपुर के मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 की श्रम बजट की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुआ। शासन से प्राप्त ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसायिक उद्देश्य से बनने वाले विस्तृत भवनों से संबंधित मॉडल उपविधि पर विस्तृत चर्चा की गयी। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआईयू जौनपुर द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 30 किमी सड़क के उच्चीकरण का प्रस्ताव सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव, नन्हकू यादव, रविंद्र नाथ सिंह, राजेश यादव लोहिया, त्रिभुवन यादव, लालचंद यादव, जैसराज, विक्रम यादव, दोनों सांसद के प्रतिनिधि, केराकत विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur