Jaunpur Live : विश्व अल्जाइमर दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

जौनपुर। इलाहाबाद मार्ग पर स्थित श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय में शुक्रवार को अल्जाइमर डे पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों मरीजों ने लाभ उठाया। इस मौके पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. हरीनाथ यादव ने बताया कि अल्जाइमर एक भूलने की बीमारी है। भारत में 16 लाख लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं। जो अल्जाइमर से पीड़ित हैं, उनकी इस बीमारी से याददाश्त कम हो जाती है । जो मानसिक कोशिकाओं को लगातार नुकसान के कारण होता है। हर 3 सेकेण्ड में डिमेंशिया का एक नया रोगी पैदा होता है जिसको डायबिटीज हाई कोलेस्ट्राल व हाइपरटेंशन स्टाक का खतरा ज्यादा रहता है। आज के भागम-भाग दौड़ में मानसिक रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। समय से उपचार न होने की स्थिति में बीमारी अपना गम्भीर रूप धारण कर लेती है जिससे इससे उबर पाना मुश्किल हो जाता है। कई घण्टे तक चले शिविर में डा. यादव ने सभी मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करके उन्हें उचित परामर्श दिया। इस अवसर पर डा. आलोक यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा. सुशील, डा. संतोष, डा. संजय सिंह, डा. लालजी, बहादुर, मनीषा, विनीत त्रिपाठी, प्रकाश चौधरी, अनूप गिरी, अभिषेक चटर्जी, नितिन यादव, उमानाथ यादव, राधेश्याम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534