Jaunpur Live : जलालपुर में चाय पान को तरसे लोग, पूर्ण रूप से बंद रहीं सभी दुकानें

जलालपुर, जौनपुर। व्यापार मण्डल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू के निर्देश पर व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष पवन गुप्ता के साथ जीएसटी महंगाई व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में व्यापारी एकता जिंदाबाद व्यापारियों का शोषण बन्द हो के नारे लगाते हुए बाइक जुलूस निकाल कर पूरे कस्बे में भ्रमण किया।


बन्दी का आलम यह रहा कि जहां मेडिकल स्टोर, किराना, सब्जी आदि की दुकानें पूर्ण रुप से बन्द रही वहीं चाय पान तक के लिए लोग तरस गये। सिरकोनी, पूरेंव महरेव, त्रिलोचन महादेव, चवरी, पराउगंज सहित क्षेत्र की सभी प्रकार की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही।
इस अवसर पर राजेश गुप्ता, रतन गुप्ता, राकेश, गणेश ठठेरा, छत्रपाल सिंह, सोनू गुप्ता, मोहम्मद आरिफ, प्रदीप गुप्ता, बबलू मिश्रा, अनिल यादव, छेदी महाजन, कल्लू अग्रहरी, संजय यादव, मोहम्मद जहीर, बृजराज निषाद, मुकेश गुप्ता, मीरु अहमद, संतोष गुप्ता के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534