- कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर पीयू के टीम को किया रवाना
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविका के चयनित टीम को कुलपति ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम हिमाचल प्रदेश में होने वाले साहसिक शिविर में हिस्सा लेंगी।
हिमाचल प्रदेश के पोंग डैम में 12 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर के बीच साहसिक शिविर (एडवेंचर कैंप) का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों के अच्छे स्वयंसेवक व सेविका हिस्सा लेंगे। पीयू की ओर से चयनित 10 छात्रों की टीम को कुलपति प्रोफ़ेसर राजा राम यादव ने हरी झंडी दिखाकर हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना किया।
इस मौके पर कुलपति ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यहां के छात्र निश्चय ही अपने कला कौशल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। टीम की अगुआई डॉ. विनय कुमार वर्मा कर रहे हैं। इस मौके पर समन्वयक राकेश कुमार यादव, कुलसचिव सुजीत कुमार जयसवाल, डॉ संजय श्रीवास्तव, मुन्ना रावत, चयनित छात्रों में आकांक्षा दुबे, स्वाति सिंह, रिया दुबे, सुप्रिया सिंह, मनीष, शुभम सिंह, सूरज यादव, अनिल कुमार यादव, शिवम गुप्ता, मोहम्मद अलीम मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur