Jaunpur Live : फुरकान 12 साल की उम्र में हो गया हाफिजे कुरआन



Jaunpur Live : फुरकान 12 साल की उम्र में हो गया हाफिजे कुरआन


जौनपुर, 06 अक्टूबर। नगर के मदरसा जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा जौनपुर में एक वर्ष के बालक ने हाफिजे कुरआन बनकर अपने माता -पिता और उस्ताद का नाम रोशन किया। बालक के हिफ्जे कुरआन होने पर परिजनों और मदरसा के उस्तादों ने बालक की दस्तार बंदी कर दिली मुबारक बाद दी। इस मौके पर मदरसा के उस्ताद मौलाना हाफिज किताबुल्लाह ने बताया कि मौलाना अब्दुर्रहमान कासमी के 12 वर्षीय पुत्र मुहम्मद फुरकान ने मेरे सानिध्द में रहकर हिफ्जे कुरआन मुकम्मल किया है। हाफिजे कुरआन की फजीलत बयान करते हुए मदरसे के मौलाना हाफिज किताबुल्लाह ने फरमाया कि  हदीसे पाक से यह साबित है कि जब किसी मोमिन का बच्चा हाफिजे कुआं बनता है तो मैदाने महशर में वह अपने माँ-बाप की बख्शीश कराएगा और हाफिजे कुरआन के सर पर चमकता हुआ ताज रखा जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि हाफिजे कुरआन अपने खानदान की भी शफाअत कराएगा और सबको लेकर जन्नत में जाएगा। हाफिज किताबुल्लाह ने बताया की एक हाफिजे कुरआन जब कब्रागाह से गुजरता है तब उसे देख कर गुनहगार मुर्दों पर से अजाब हटा लिया जाता है जब तक हाफिजे कुरआन कब्रागाह से दूर नहीं चला जाता। इस मौके पर 12 वर्षीय बालक हाफिजे कुरआन मुहम्मद फुरकान को फूलों की माला से नवाजा गया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534