Adsense

Jaunpur Live : गोपीपुर की रामलीला में अंगद-रावण संवाद देख दर्शक रोमांचित



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के गोपीपुर गांव में 172 वर्ष से चल रही रामलीला में बीती रात लंका दहन, अंगद-रावण संवाद, विभीषण शरणागति का भावपूर्ण लीला का मंचन हुआ। इसके पहले रामलीला का शुभारम्भ डा. आरए मौर्य एवं डा. एके मौर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं राम-लक्ष्मण की आरती उतारकर किया। इस दौरान रामलीला समिति के प्रबंधक रविन्द्र बहादुर सिंह, डायरेक्टर जयनाथ सिंह, उप डायरेक्टर सूर्यभान सिंह, ग्राम प्रधान मनोज सिंह, संतोष सिंह व सत्य प्रकाश सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रामलीला के प्रारम्भ में भोजपुरी एक्टर आशीष माली व उनकी टीम ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत करके लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। रामलीला में हनुमान व सीता का संवाद देखकर उपस्थित लोग भाव विभोर हो गये। मंचन में अंगद की भूमिका पंकज सिंह, रावण की भूमिका चिन्टू सिंह, सीता की भ्ूामिका नितेश सिंह, राम व लक्ष्मण की भूमिका क्रमशः बब्बू सिंह व शिवा सिंह ने निभायी। रामलीला का संचालन कामरेड जय प्रकाश सिंह व अमित सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर छोटे लाल सिंह, मिथिलेश सिंह, शिवशंकर सिंह, अनुज सिंह, भीम यादव, संजू गुप्ता, पप्पू महाजन, अखिलेन्द्र सिंह, प्रधान बांके लाल सरोज, रमेश सिंह, रजनीश चौबे, शैलेश यादव, संतोष सिंह एडवोकेट, पिण्टू सिंह, अतुल सिंह, हरिकेश सिंह, अनिल सिंह, मीडिया प्रभारी प्रभाकर सिंह, वन्देश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Jaunpur Live : गोपीपुर की रामलीला में अंगद-रावण संवाद देख दर्शक रोमांचित

Post a Comment

0 Comments