Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई जहां सत्यापन में पाये गये 13343 अपात्र लाभार्थियों के स्थान पर पात्र लाभार्थियों का नाम इडिट कर उनके शौचालय का निर्माण कार्य कराये जाने पर विचार हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत चयनित मैनपावर एजेन्सी का कार्यकाल 31 दिसम्बर तक बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि प्रधानों की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन कराया जाय एवं स्वच्छाग्रही, सचिव या ऐसे जो भी व्यक्ति शौचालय निर्माण में अच्छा योगदान कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया जाय। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि ऐसे ढाबों एवं ईंट भट्टों की सूची बनायें जिन्होंने अभी तक शौचालय नहीं बनवाया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राम आसरे सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर मंगलेश दूबे, खण्ड विकास अधिकारी अनूप सिंह, राजन मौर्या सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई जहां सत्यापन में पाये गये 13343 अपात्र लाभार्थियों के स्थान पर पात्र लाभार्थियों का नाम इडिट कर उनके शौचालय का निर्माण कार्य कराये जाने पर विचार हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत चयनित मैनपावर एजेन्सी का कार्यकाल 31 दिसम्बर तक बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि प्रधानों की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन कराया जाय एवं स्वच्छाग्रही, सचिव या ऐसे जो भी व्यक्ति शौचालय निर्माण में अच्छा योगदान कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया जाय। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि ऐसे ढाबों एवं ईंट भट्टों की सूची बनायें जिन्होंने अभी तक शौचालय नहीं बनवाया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राम आसरे सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर मंगलेश दूबे, खण्ड विकास अधिकारी अनूप सिंह, राजन मौर्या सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur