Adsense

Jaunpur Live : मेडिकल व खाद की दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित हजारों का माल चोरी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर बाजार निवासी विनोद जायसवाल की दवा एवं बगल में स्थित पंकज जायसवाल की खाद की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित 50 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया। चोरी घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दिया जिस पर पहुंचे फिंगर प्रिण्ट विशेषज्ञ एवं डाग स्क्वायड ने मामले की छानबीन किया लेकिन सफलता नहीं मिली। लोगों के अनुसार दवा व्यवसायी विनोद जायसवाल एवं खाद किराना व्यवसायी पंकज जायसवाल दुकान बंद करके घर में सोने चले गये। इसके बाद चोरों ने दुकान के सामने लगी सौर ऊर्जा लाइट को कपड़े से ढंककर शटर का ताला तोड़कर दवा की दुकन में प्रवेश किया। इसके बाद काउण्टर तोड़कर उसमें रखे साढ़े 10 रूपये नगदी निकाल लिये। इसके बगल की किराना एवं खाद की दुकान में घुसे चोरों ने काउण्टर तोड़कर उसमें रखे 32 हजार रूपये नगदी सहित दुकान का सामान निकालकर फरार हो गये। रात पौने 3 बजे विनोद के पिता राधेश्याम की नींद खुली तो उन्होंने सौर ऊर्जा लाइट के पास अंधेरा देखकर आशंकावश दुकान की ओर देखा तो शटर का ताला टूटा मिला। ऐसे में पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दिया जिस पर पहुंची पुलिस, डाग स्क्वायड और फिंगर प्रिण्ट विशेषज्ञों ने मामले की जांच पड़ताल किया। डाग स्क्वायड दुकान से लगभग 50 मीटर पूरब और दुकान के पीछे जाकर वापस आ गया। दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रात 11 बजकर 10 मिनट पर लाइट को कपड़े से ढंकने का दृश्य कैद है लेकिन लाइट ढंकने के बाद अंधेरा होने से कुछ भी दिखायी नहीं पड़ रहा है। वहीं सीसीटीवी कैमरे को उल्टी दिशा में मोड़ दिया गया था। ऐसे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष महाराजगंज निशात जमा खां का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चोर शीघ्र ही पकड़े जायेंगे।

Jaunpur Live : मेडिकल व खाद की दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित हजारों का माल चोरी

Post a Comment

0 Comments