Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह अन्तर्गत शुक्रवार को ’जागरूकता रैली’ निकाली गयी जिसको कलेक्ट्रेट परिसर से सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्रा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरएस कुशवाहा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली अम्बेडकर चौराहा, पानी टंकी होते हुये टीबी हास्पिटल पहंुचकर समाप्त हो गयी। रैली में तमाम पैरामेडिकल कालेजों के छात्र-छात्राओं, नगर क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां शामिल रहीं। इस मौके पर डा. आरएस कुशवाहा ने बताया कि मनोरोग अभिशाप नहीं है। मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक हैं। निम्न लक्षणों के माध्यम से इस रोग शुरूआत में ही पहचाना जा सकता है जिसका निदान व्यवहारिक तरीकों एवं दवाओं से संभव है। इसी क्रम में डा. एसके यादव ने बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति में अक्सर रात में देर से घर आना का कारण पूछने पर झूठा बहाना बनाना, अक्सर देर तक बिना किसी कारण घर से बाहर रहना, अनियमित दिनचर्या जैसे सोने, खाने, नहाने इत्यादि, व्यापार के नुकसान के कारण को छुपाना, स्कूल या अन्य कार्य की क्षमता में कमी आना, बिना उचित कारण अक्सर आफिस या कार्य में अनुपस्थित होना, बार-बार नौकरी बदलना या नौकरी से निकाले जाना, जेब में बहुत सा धन पाया जाना, घर की वस्तुएं चुराने व बेचने की आदत होना, व्यक्ति का वाहन अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होना, जेब खर्च की ज्यादा मांग करना, अक्सर जिद पूरी न होने पर घर से भागने या मारने की धमकी देना आदि लक्षण पाये जाते हैं। रैली के उपरान्त मुफ्ती मोहल्ले में जागरुकता/चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जहां रोगियों को परामर्श देते हुये चिन्हित करके उपचार हेतु भेजा गया। इस अवसर पर डा. सत्यव्रत त्रिपाठी, डा. आईएन तिवारी, देवेन्द्र प्रसाद यादव, अजय सिंह, सलिल यादव, समाजसेविका विमला सिंह, डा. पंकज, राजशेखर तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur