Jaunpur Live : मुस्लिम परिवार करता है मां दुर्गा की पूजा, पेश की कौमी एकता की मिसाल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के समनपुर गोपालपुर जहां गांव निवासी अब्दुल अहमद  बीते चार सालों से कौमी एकता की मिसाल बने हुए हैं। इस साल भी इस परिवार ने पूजन पंडाल बनवाकर मां दुर्गा की स्थापना की है। सुबह-शाम मां के आरती से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। इस पूजन पंडाल को स्थापित करने में आस-पास के लोगों का पूरा सहयोग मिलता है।

Jaunpur Live : मुस्लिम परिवार करता है मां दुर्गा की पूजा, पेश की कौमी एकता की मिसाल

Jaunpur Live : मुस्लिम परिवार करता है मां दुर्गा की पूजा, पेश की कौमी एकता की मिसाल


अब्दुल बीते चार सालों से नव दुर्गा पंडाल गांव में लगाते आ रहे हैं और उसकी देखभाल भी करते आ रहे है इनका कहना है कि जैसे दो समुदाय बेवजह आपस में लड़ते हैं वह चीज खत्म कर सिर्फ भाईचारे की मिसाल बने। यह हिंदू-मुस्लिम करना बंद करें हम भाई हैं। अब्दुल विगत दिनों घर में बेटी की शादी पर काफी चर्चा में थे क्योंकि इन्होंने इनविटेशन कार्ड एक अलग ही मिसाल पेश किया था। हिंदू देवी देवताओं की फोटो उस कार्ड पर अंकित करवाया था। गांव के लोग उनकी शादी में काफी सहयोग किया था और हर त्यौहार पर गांव के लोग एक जैसे ऐसा प्रतीत होता है कि भाई भाई जैसे रहते हो हर त्योहारों को बखूबी बड़ी उत्साह के साथ मनाते हैं।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534