Jaunpur Live : नेहरू बालोद्यान को हराकर रिजवी लर्नर्स बना चैम्पियन, एसएस रहा तीसरा



जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर के प्रांगण में आयोजित 4 दिवसीय स्व. समर बहादुर सिंह स्कूल्स इण्डिया कप फुटबाल चैम्पियनषिप सीज़न-3 प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डा. रिजवी लर्नर्स एवं नेहरू बालोद्यान के बीच हुआ जिसमें रिजवी लर्नर्स ने नेहरू बालोद्यान को रोमांचक मुकाबले में 5-3 गोल से षिकस्त देते हुये शानदार जीत हासिल किया। प्रतियोगिता में तीसरा स्थान एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर ने 1-0 से प्रसाद इण्टरनेषनल को हराकर हासिल किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेष टण्डन रहे जिन्होंने मां सरस्वती को माल्यार्पित करते हुये दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् छात्रों ने मंगलाचरण नृत्य एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे देखकर सभी मंत्र-मुग्ध हो गये। इसी क्रम में अतिथि डा. रूचि शर्मा सिटी को-ऑर्डिनेटर, डा. पंकज सिंह प्रधानाचार्य सहित अन्य लोगों को क्रीड़ा समिति के समन्वयक परितोष नारायण सिंह एवं स्कूल के निदेषक विष्वतोष नारायण सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट करके सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी टीमों को मुख्य अतिथि श्री टण्डन ने विजेता व उपविजेता ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। साथ ही विष्वतोष नारायण सिंह ने तीनों टीम के प्रतिभागियों को मेडल दिया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट नेहरू बालोद्यान के अनुज चौरसिया एवं इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट एसएस पब्लिक के आयुष राव को विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. मधुलिका सिंह ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर आलोक कुमार ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रवण मौर्य, रजनीष सिंह, अवनीष सिंह, तनवीर अहमद, निधि तिवारी, राकेष सिंह, मनोज सिंह, समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन को-ऑर्डिनेटर शैलेन्द्र यादव एवं षिवांष सिंह ने संयुक्त रूप से किया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534