Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। आदर्श नगर पंचायत केराकत में इस वक्त मच्छरों के बचाव के लिए एंटी लारवा दवा का छिड़काव ना होने से मच्छरों का प्रकोप दिन दूना रात चौगुना बढ़ता जा रहा है। दवा का छिड़काव नहीं होने से जिसके चलते संक्रामक रोग अपना पैर पसार रहा है जिससे नगर के नागरिकों में भय बना हुआ है। सफाई का कार्य ठीक ढंग से नहीं हो रही है। सफाई कर्मी व सभासदों के सौतेला बर्ताव के चलते न सफाई ढंग से हो रही है ना तो दवा का छिड़काव हो रहा है।मलेरिया जैसे बीमारी से त्रस्त गरीब नागरिक परेशान नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि नगर पंचायत अधिशासी व नगर पंचायत अध्यक्ष कान में तेल डाले बैठे हुए हैं। लोग यह भी कहते हैं की ओडीएफ का बैनर लगा दिया गया और गरीब नागरिक के घर में शौचालय आज तक नहीं बना। उनकी बहन बिटिया बाहर शौच करने को मजबूर है। यह कैसी विडंबना! नगर पंचायत केराकत का है उच्चाधिकारियों की नजरें इनायत कब होगी इन समस्याओं पर?
डेंगू का है खतरा
इस समय महानगरों में डेंगू का प्रकोप काफी देखा जा रहा है।हर चिकित्सालयों में इसके मरीज पाए जा रहे है। इस परिस्थिति में यदि एंटीलार्वा का छोडकाव अच्छी तरीके से न किया गया तो महानगरों जैसी स्थिति केराकत नगर में होते देर न लगेगी।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। आदर्श नगर पंचायत केराकत में इस वक्त मच्छरों के बचाव के लिए एंटी लारवा दवा का छिड़काव ना होने से मच्छरों का प्रकोप दिन दूना रात चौगुना बढ़ता जा रहा है। दवा का छिड़काव नहीं होने से जिसके चलते संक्रामक रोग अपना पैर पसार रहा है जिससे नगर के नागरिकों में भय बना हुआ है। सफाई का कार्य ठीक ढंग से नहीं हो रही है। सफाई कर्मी व सभासदों के सौतेला बर्ताव के चलते न सफाई ढंग से हो रही है ना तो दवा का छिड़काव हो रहा है।मलेरिया जैसे बीमारी से त्रस्त गरीब नागरिक परेशान नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि नगर पंचायत अधिशासी व नगर पंचायत अध्यक्ष कान में तेल डाले बैठे हुए हैं। लोग यह भी कहते हैं की ओडीएफ का बैनर लगा दिया गया और गरीब नागरिक के घर में शौचालय आज तक नहीं बना। उनकी बहन बिटिया बाहर शौच करने को मजबूर है। यह कैसी विडंबना! नगर पंचायत केराकत का है उच्चाधिकारियों की नजरें इनायत कब होगी इन समस्याओं पर?
डेंगू का है खतरा
इस समय महानगरों में डेंगू का प्रकोप काफी देखा जा रहा है।हर चिकित्सालयों में इसके मरीज पाए जा रहे है। इस परिस्थिति में यदि एंटीलार्वा का छोडकाव अच्छी तरीके से न किया गया तो महानगरों जैसी स्थिति केराकत नगर में होते देर न लगेगी।
0 Comments