Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के करमहियां गांव में रविवार की सुबह चचेरे भाई बहन की गांव से बाहर आम के पेड़ से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना लगते ही आस—पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर ने मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताया और मामले की और गहराई में जाने के लिये दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि करमहीं गांव निवासी रामनिवास मिश्र का 21 वर्षीय पुत्र राघवेंद्र अपने चाचा की लड़की जागृति के साथ शनिवार रात से ही गायब था। रविवार की अल सुबह गांव से बाहर निकले किसानों ने देखा कि सिवान में स्थित आम के पेड़ को कोई लाल वस्तु लटक रही है। नजदीक जाकर देखा तो राघवेन्द्र और उसकी चचेरी बहन जागृति नायलान की रस्सी के सहारे एक ही डाल से फांसी पर लटक रहे थे। गांव वालों ने परिवारीजन को सूचना दी। साथ ही साथ थाना पुलिस को भी सूचित किया गया। देखते ही देखते घटना अगल—बगल के गांवों में आग की तरह फैल गयी और मौके पर हजारों की भीड़ जमा हो गयी। हर कोई घटना को लेकर अपने अपने कयासों की फेहरिस्त एक दूसरे के सामने रखने लगे। घटना स्थल पर नजर डालें तो मौके से जानवरों के कीटनाशक दवाओं की शीशी सहित बिसलरी की बोतल जमीन पर नजर आयी और दोनों चचेरे भाई बहन एक ही नायलान की रस्सी के सहारे एक ही डाल से लटक रहे थे। पुलिस ने अपने सामने शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया। घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर ने घटना को प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होना बताया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही साफ हो पायेगी कि किन परिस्थितियों नें घटना घटी। फिलहाल घटना को आपसी प्रेम प्रपंच की चर्चा भी सुनाई दे रही है। बताया जाता हैं कि राघवेन्द्र दिल्ली में रहकर नौकरी करता था और जागृति जौनपुर के तिलकधारी सिंह महाविद्यालय की छात्रा थी। एक सप्ताह पूर्व ही राघवेन्द्र दिल्ली से घर लौटा था।
0 Comments