- राजा जौनपुर ने पोखरे पर जलाया रावण
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के राजा साहब के पोखरे पर ऐतिहासिक रावण दहन राजा जौनपुर अवनींद्र दत्त द्वारा किया गया। इस दौरान पोखरे पर मेला भी लगाया गया था जहां पर गांव-गिरांव, शहर क्षेत्रों से आये सैकड़ों लोगों ने तरह-तरह व्यंजनों का स्वाद लिया और बच्चों को खिलौने आदि भी दिलवाये। इधर नगर के वाजिदपुर तिराहे पर भी रावण दहन किया गया। यहां भी मेले का आयोजन किया गया था। उधर पंडित जी रामलीला समिति द्वारा नगर के राजा साहब के पोखरे के पास रावण दहन किया गया। जगह-जगह रावण दहन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंची हुई थी। आयोजन में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये गये थे।
Tags
Jaunpur