Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि इसी वर्ष छह दिसम्बर तक राम मंदिर का निश्चय हो जाएगा आप निश्चिंत रहिए। दिल्ली में चार नवम्बर को संत समाज की होने वाली मीटिंग निर्णायक होगी। कोर्ट के सवाल पर कहा कि कोर्ट की हर बात मानी जाती है क्या? जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको सरकार से उम्मीद है तो इस पर उन्होंने कहा कि मुझे अपने से उम्मीद है मैं और किसी उम्मीद पर विश्वास नहीं करता। हमारी स्वयं उम्मीदें है स्वयं व्यवस्थाएं है। संत समाज स्वयं नियंत्रक रहा है सत्ता का और वही फिर होगा। युवा पीढ़ी को संदेश देता हूं कि राष्ट्र को देवता मानो सबकुछ मंगलमय हो जाएगा और आपकी सारी अपेक्षाएं हम पूर्ण करेंगे हम आपको वचन देते है। जब पूछा गया तो क्या राममंदिर पर सरकार गंभीर है? तो उन्होंने कहा कि सरकार गंभीर लग रही है कि नहीं हम लोग गंभीर लग रहे है और सरकार भी गंभीर ही है आप परिणाम देखिएगा। जब पूछा गया कि छह दिसम्बर से राम मंदिर निर्माण शुरु होगा इसे हम संत समाज की चेतावनी समझे? तो उन्होंने कहा कि चेतावनी नहीं, छह दिसम्बर से राम मंदिर निर्माण शुरु होगा बस।
0 Comments