जुलूस मदहे सहाबा का किया गया आयोजन

जौनपुर। अंजुमन मोहम्मदिया सिपाह के बैनर तले पैगम्बर मोहम्मद की पैदाइश की खुशी में बीती रात जश्ने यौमुन्नबी एवं जुलूस मदहे सहाबा का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री डा. केपी यादव व पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से अखाड़ा व अंजुमन के जुलूस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात् अनवारूल हक पूर्व अध्यक्ष मरकजी सीरत कमेटी ने आज के दिन की इस खुशी को पूरी तफसील से बयान किया। शमीम, मो. जमाल, मुबस्सर अंसारी ने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुये कहा कि इनकी जितनी भी तारीफ की जाय, कम है। जुलूस में न्यू लक्ष्मी व बाल संस्था द्वारा पण्डाल लगाया गया जहां शैलेष यदुवंशी व राजू यादव ने अंजुमनों व अखाड़ों पुरस्कृत किया। इस अवसर पर शाकिब, अरशद, सैफ अहमद फिरोज, मो. अख्तर अंसारी, मजहर सिद्दीकी, मो. हुसैद, अबुसाद, मंशब अली, अब्दुल समद, मो. खालिद, शहाबुद्दीन, शकील अहमद, अरशद अंसारी, फिरोज अहमद, अरशद अंसारी, शहजादे खान, कमालुद्दीन अंसारी, शम्स तबरेज, अंसार इदरीसी, मनोज मौर्या, लाल मोहम्मद राइनी, श्रवण जायसवाल, फिरोज अहमद, विजय सिंह, अलमास सिद्दीकी, मजहर आसिफ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। जुलूस का संचालन आसिफ एडवोकेट ने किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534