‘जनहित में जातिवाद दुःखद है’ विषयक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित


अन्तिमा जायसवाल प्रथम, सपना सिंह द्वितीय व सूर्यराज मौर्य तृतीय 

जौनपुर। सर जेपी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान केवटली महराजगंज में श्री सर्वेश्वरी समूह जनपद शाखा द्वारा जनहित में जातिवाद दुःखद है विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस बाबत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सन्त उदय जनहितकारी भावना से ओत-प्रोत अघोरेश्वर महाप्रभु को राष्ट्र  व समाज के ताप बराबर व्यथित करते रहे, इसीलिये उन्होंने जातिवाद के दुष्परिणाम से बचने हेतु समाज को सचेष्ट करते हुये कहा कि अपनावाद चलता रहा, सर्ववाद नहीं आया तो स्वागत विनाश ही करेगा। अतः इससे बचने की आवश्यकता है। समाज के हर प्राणी की नैतिक जिम्मेदारी है कि इससे दूर रहने का प्रयास करें। शाखा के व्यवस्थापक ओम प्रकाश सिंह ने अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा सामाजिक हित में चलाये गये 19 सूत्रीय कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में अन्तिमा जायसवाल प्रथम, सपना सिंह द्वितीय व सूर्यराज मौर्य तृतीय आये। उपरोक्त के अलावा 10 प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता अश्वनी सिंह ने किया। विभागाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राजेश सिंह, डा. रमेश बहादुर सिंह ,सूरज सिंह, लाल साहब यादव, शीला सिंह, राना प्रताप सिंह, आजाद आलम अंसारी, पम्मी सिंह, खुशबू जायसवाल सहित श्री सर्वेश्वरी समूह के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। अन्त में समरजीत सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534