Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। शिया समुदाय के प्रबुद्धजनों के संगठन हुसैनी फोरम इंडिया ने दिन में 2 बजे शाहीपुल के निकट संस्था के संयोजक इकबाल मधु खान के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुये इश्क सुभान अल्लाह के लेखक दानिश जावेद का पुतला दहन किया गया।
मधु खान ने कहा कि जी टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक इश्क सुभान अल्लाह में अदाकारा द्वारा पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद स.अ.व. के चाचा एवं हजरत अली अ.स. के पिता हजरत अबु तालिब अ.स. के इमान पर की गई विवादित टिप्पणी पर हुसैनी फोरम इंडिया घोर निन्दा करता है व मुस्लिम समाज से यह अनुरोध करता है कि जी टीवी का बहिष्कार करें व सरकार सीरियल को तत्काल बंद कराये। इस प्रकार के सीरियल समाज को तोड़ने का काम करता है। कार्यक्रम में सैयद असलम नकवी, ए एम डेजी, नासिर रजा गुड्डू, एमएम हीरा, तहसीन अब्बास सोनी, तालिब रजा शकील एडवोकेट, अनवर हसन खां, शम्स आलम, कुमैल अब्बास, शाहिद मेंहदी, मेराज हैदर, बेलाल अहमद, दानिश अलमदार, मोहम्मद हसन पुत्तु, हुसैनी फोरम के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। शिया समुदाय के प्रबुद्धजनों के संगठन हुसैनी फोरम इंडिया ने दिन में 2 बजे शाहीपुल के निकट संस्था के संयोजक इकबाल मधु खान के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुये इश्क सुभान अल्लाह के लेखक दानिश जावेद का पुतला दहन किया गया।
मधु खान ने कहा कि जी टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक इश्क सुभान अल्लाह में अदाकारा द्वारा पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद स.अ.व. के चाचा एवं हजरत अली अ.स. के पिता हजरत अबु तालिब अ.स. के इमान पर की गई विवादित टिप्पणी पर हुसैनी फोरम इंडिया घोर निन्दा करता है व मुस्लिम समाज से यह अनुरोध करता है कि जी टीवी का बहिष्कार करें व सरकार सीरियल को तत्काल बंद कराये। इस प्रकार के सीरियल समाज को तोड़ने का काम करता है। कार्यक्रम में सैयद असलम नकवी, ए एम डेजी, नासिर रजा गुड्डू, एमएम हीरा, तहसीन अब्बास सोनी, तालिब रजा शकील एडवोकेट, अनवर हसन खां, शम्स आलम, कुमैल अब्बास, शाहिद मेंहदी, मेराज हैदर, बेलाल अहमद, दानिश अलमदार, मोहम्मद हसन पुत्तु, हुसैनी फोरम के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur