- एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में बनेगी भाजपा की सरकार : योगी
- बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में दिखा जबर्रदस्त उत्साह
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाषण के दौरान अध्यक्षों से 2019 की जीत के लिए संकल्प दिलाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जीत के लिए बूथ अध्यक्षों को ललकारा।
पूरा पंडाल जय श्री राम एवं भारत माता के जयकारे से गूंजता रहा।
15 जिलों से 28 हजार से अधिक बूथ अध्यक्षों ने सम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
चप्पे चप्पे पर तैनात रहे पुलिस एवं पीएसी के जवान।
जनता के उत्साह को देख मंचासीन लोग भी दिखे प्रसन्नचित।
बूथ सम्मेलन से पहले मौसम तो ऐसा था कि कहीं इंद्रदेवता बरस न दे लेकिन सकुशल सम्मेलन बीतने के बाद आयोजकों ने राहत की सांस ली।
जौनपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि काशी क्षेत्र सौभाग्यशाली है, जहां पर प्रयागराज, काशी, मां विन्ध्यवासिनी, मां शीतला चौकियां धाम आता है जिसको दुनिया में जाना जाता है। बूथ अध्यक्षों को 2019 को चुनाव जीतकर एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मंत्र दिया। कहा कि छह महीने के बाद काशी में बाबा विश्वनाथ का, अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर भाजपा बनवाएगी।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 129 जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित करके हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी सरकार की उपलब्धियों का भी मंच से बखान किया और कहा कि योगी सरकार ने देश के इतिहास में पहली बार ऐसी व्यवस्था की है। आज तक कभी नहीं हुआ है। कहा कि सपा-बसपा ने जाति और मजहब के मकड़जाल में जकड़कर उत्तर प्रदेश को पिछड़ा राज्य की सूची में कर दिया था लेकिन भाजपा ने योगी सरकार के कार्यकाल में देश का सबसे उत्तर प्रदेश बनाने का काम करेगी। गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन नहीं है बल्कि महाठगबंधन है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षियों के बहकावे में उत्तर प्रदेश सहित देश की जनता आने वाली नहीं है और एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को रोकने के लिए सभी विपक्षी एकजुट होकर चुनाव में आगे आ रहे है जबकि बुआ-भतीजा में 36 का आंकड़ा था।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बूथ अध्यक्ष भाजपा को जीत दिलाने का कार्य करेंगे। यह काशी क्षेत्र बूथ सम्मेलन का अंतिम सम्मेलन था और जनता पूरी तरह से तैयार है। एक बार फिर भाजपा की केंद्र में सरकार बनाएगी।
सांसद डा. केपी सिंह ने कहा कि पाँच वर्ष के कार्यकाल में केंद्र की भाजपा सरकार ने जो करके दिखाया वह शायद ही कोई सरकार अब तक की हो। जिले के अधिकांश इलाकों में बिजली सहित अन्य सुविधाओं को पहुंचाने का काम किया गया है हालांकि विद्युतीकरण का पैसा बहुत पहले आया था लेकिन प्रदेश में हमारी सरकार न होने के कारण सपा सरकार अवरोध पैदा करती थी।
बूथ सम्मेलन को सांसद रामचरित्र निषाद, सांसद छोटेलाल खैरवार, मंत्री गिरीश यादव, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा, कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, सांसद विनोद सोनकर, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह मोती, मंत्री रामतेज पाण्डेय, संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, सुनील ओझा, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, एमएलसी विद्यासागर सोनकर, राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी, जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, विधायक रमेश मिश्रा, डा. अजय सिंह, पुष्पराज सिंह, संदीप तिवारी, पूर्व विधायक बांके लाल सोनकर, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, पंकज जायसवाल, रामहित निषाद, कृष्ण कुमार जायसवाल, मीडिया प्रभारी अभय राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन ललित विश्नोई ने किया।
Tags
Jaunpur