जौनपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस बार 73 नहीं 74 सीट उत्तर प्रदेश से पार्टी जीतेगी। 2019 का लोकसभा चुनाव देश का भविष्य निर्धारित करेगा। कांग्रेस सरकार जो कार्य 55 साल तक शासन करने के बाद भी नहीं कर पायी वह कार्य देश के प्रधानमंत्री 55 माह में करके देश के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया है। वह शुक्रवार को टीडी कालेज के मैदान में काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बुआ-भतीजा सहित अन्य विपक्षी पार्टियां जो भ्रष्टाचार में लिप्त है वही मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकने के लिए एकजुट हो रहे हैं लेकिन देश की जनता यह जानती है कि कौन सच्चा चौकीदार है और कौन लूटेरा है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर रही है जो बचा खुचा था वह सवर्ण वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण दे करके वह भी पूरा कर दिया। कहा कि भाजपा सरकार चाहती है कि राम मंदिर वहीं बने जहां पर रामलला का जन्म हुआ है लेकिन कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने कोर्ट से अनुरोध किया कि 2019 के बाद सुनवाई की जाय। कहा कि इसी क्षेत्र में प्रयागराज और काशी क्षेत्र आता है। छह महीने के बाद बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर तथा अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिए भाजपा संकल्प्ति है।
Tags
Jaunpur