Jaunpur Live : जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह ने कहा — प्रियंका गांधी के रोड शो को सफल बनाएं कांग्रेसजन

जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर इंद्रभुवन सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए इंद्रभुवन सिंह ने कहा कि आगामी दिनांक 11 फरवरी को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के लखनऊ आगमन व अध्यक्ष राहुल गांधी जी की लखनऊ रोड शो जनसभा में पहुँचने के लिए जौनपुर के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्षों/कार्यकर्ताओं  से अपील करते हुए कहा कि आप सब प्रियंका जी के रोड शो को सफल बनाने के लिए जनपद जौनपुर से हजारों की संख्या में कांग्रेसी नेता/कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे और रोड शो जनसभा को सफल बनाएं।


उन्होंने कहा कि जौनपुर से ढाई हजार कार्यकर्ता लखनऊ 11 फरवरी को पहुंचेंगे। बैठक में बताया प्रियंका गांधी के राजनीति में सक्रिय हो जाने से उत्तर प्रदेश की राजनीति व युवाओं में बड़ा बदलाव दिख रहा है। इस अवसर पर डा. राकेश उपाध्याय, अखिलेश श्रीवास्तव, देवानंद मिश्र, आजम जैदी, महासचिव प्रवक्ता सौरभ शुक्ला, सुरेंद्र त्रिपाठी, दयासागर राय, गौरव सिंह सनी, वीरेन्द्र सोनकर, शैलेन्द्र, सत्यप्रकाश, प्रभात, विक्रम सिंह, राम प्रताप सिंह, उमेश यादव आदि मौजूद रहे। संचालन सौरभ शुक्ला ने किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534