टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। जौनपुर डाक मण्डल से सम्बद्ध आठ डाकघरों, उपडाकघरों में सोमवार से आधार पंजीकरण केंद्र एवं अद्यतनीकरण का कार्य शुरु होगा। कुछ दिनों से मुख्य डाकघर पर यह कार्य बंद चल रहा था। डाक अधीक्षक गौरीशंकर सिंह ने बताया कि प्रधान डाकघर जौनपुर, केराकत, चंदवक, गौराबादशाहपुर, शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर उप डाकघरों और मड़ियाहूं मुख्य डाक घर पर आधार पंजीकरण अथवा किसी का आधार सूचना में परिवर्तन करवाना हो वह वहां पर जाकर करवा सकता है।
Tags
Jaunpur