#TeamJaunpurLive
जौनपुर। बढ़ते हुए जनसंख्या, प्रदूषण एवं आरओ मशीनों के द्वारा हो रहे जल दोहन के कारण आज शहर ही नहीं अपितु देश भर में जिस प्रकार से पेयजल संकट हो रहा है इसकी गम्भीरता को देखते हुए रोटरी क्लब जौनपुर ने जिलाधिकारी जौनपुर की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि जनपद के कुल 21 विकास खण्डों में से 14 विकास खण्ड भूमिगत जल संकट के दौर से गुजर रहा है। जौनपुर में भूमिगत जल संवर्धन के अन्तरर्गत रूपटाॅप रेनवाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर से किया जा सकता है आने वाले दिनों में शहर पेय जल की भीषण अनुपलब्धता की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि कैसे रोजमर्रा के आदतों एवं कार्यो में जरा सी सतर्कता एवं बदलाव से हम इस जल संकट से बच सकते है साथ ही साथ जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एनबी सिंह द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों को वर्षा जल संचयन की पूर्ण तकनीकी जानकारी प्रदान की गई और यह आश्वासन दिया कि सरकार के निर्देशानुसार यदि कोई भी व्यक्ति या संस्थान वर्षा जल संचयन की प्रणाली लगाना चाहता है तो उसे समस्त तकनीकी सहायता निशुल्क प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ रो. कमर अब्बास ने रोटरी क्लब द्वारा विश्व स्तर पर किये गए जल संचयन कार्यक्रमों के बारे में सबको अवगत कराया। इसी अवसर पर मैहर देवी मंदिर के प्रधान न्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल द्वारा मंदिर प्रांगण में किये गए वर्षा जल संचयन की व्यवस्था और उससे हो रहे फायदे से भी लोगों को अवगत कराया। अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार सिंह सफायर, डॉ. सुधांशु टण्डन ने जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय और सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह, प्रियंका पांडेय, मनीष चन्द्रा, आरएन सिंह, डॉ. अजहर जाफरी, श्याम वर्मा, कृष्ण कुमार मिश्रा, डॉ. शैलेश सिंह, रविकांत जायसवाल, अनिल गुप्ता, संदीप पाण्डेय, विशाल गुप्ता, देवेंद्र सिंह पिंकू, अजय गुप्ता, रवि मिंगलानी, मनीष गुप्ता, सन्तोष उपाध्याय, आशा सिंह, डा. अमृता टण्डन, नीलम सिंह, हेमा श्रीवास्तव, जूही सिंह उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur

