#TeamJaunpurLive
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पराऊगंज बाजार में सोमवार के दिन दबंगों ने दुकान में घुसकर मारा पीटा तथा दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताते हैं कि सुरेश गुप्ता की पराऊगंज बाजार में मोबाइल की दुकान है वह अपनी दुकान पर झगड़ू पुत्र रामसूरत को बैठाकर पड़ोस की दुकान पर चला गया। तभी अच्छेलाल सरोज गोलू एवं सोनू सरोज तथा अन्य कई लोगों के साथ आये और दुकान में घुसकर तोड़फोड़ शुरु कर दिया। शोर सुनकर सुरेश गुप्ता भी अपनी दुकान पर आया तो उसको भी मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। आरोप हैं कि दबंगों ने काउंटर के अंदर रखा 15 हजार रु पया भी लेते गये। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर इलाज और डाक्टरी मुवाइना कराकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
Tags
Jaunpur