#TeamJaunpurLive
सुइथाकलां, जौनपुर। श्रावण मास में भूत भावन भगवान शंकर की कृपा एवं अक्षय भक्ति पाने के लिए विकासखण्ड स्थित सरायमोहिउद्दीनपुर व पट्टीनरेंद्रपुर से सैकड़ों की संख्या में कांवरियों का जत्था सोमवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। भूत-भावन की भक्ति में डीजे की धुन पर नाचते व बोल बम का जयकारा लगाते हुए सरायमोहहीउद्दीनपुर कांवरिया व शिव कांवरिया संघ पट्टीनरेन्द्रपुर के 15 सदस्य शाहगंज रेलवे स्टेशन से सुल्तानगंज बिहार के लिए रवाना हो गये।
शिवभक्त सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर बाबा धाम जाएंगे। जत्थे में अजीत अग्रहरि, रविंदर गुप्ता, अमन अग्रहरि, लालता अग्रहरि, जितेंद्र, शुभम, विक्की, नीरज, अभिषेक सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। शिव कांवरिया संघ फुरफुरी बम के संयोजक शिव कुमार सोनी, रजनीश सोनी, कुंदन, ऋषभ, राजन, आदि सभी शिव भक्त भोले नाथ की भक्ति में सराबोर होकर बाबा धाम के लिए रवाना हुए।
Tags
Jaunpur