#TeamJaunpurLive
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के ग्राम उचौरा निवासी दूधनाथ पाल के दरवाजे पर बंधी भैंस रविवार की रात लगभग ढाई बजे पिकअप से आये पशु तस्कर खोल ले गये। खटपट की आवाज सुनकर जब दूधनाथ उठकर शोर मचाने लगे तो पिकअप सवार पशुतस्कर र्इंट पत्थल फेंकते हुए भाग निकले। भुक्तभोगी दूधनाथ द्वारा घटना की सूचना पंवारा थाने पर दे दी गयी है।
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के ग्राम उचौरा निवासी दूधनाथ पाल के दरवाजे पर बंधी भैंस रविवार की रात लगभग ढाई बजे पिकअप से आये पशु तस्कर खोल ले गये। खटपट की आवाज सुनकर जब दूधनाथ उठकर शोर मचाने लगे तो पिकअप सवार पशुतस्कर र्इंट पत्थल फेंकते हुए भाग निकले। भुक्तभोगी दूधनाथ द्वारा घटना की सूचना पंवारा थाने पर दे दी गयी है।
Tags
Jaunpur