#JaunpurLive : बरसठी के सरकारी अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क बनी दलदल

#TeamJaunpurLive


रेल विभाग ने पिछले साल के बरसात में खोदी थी सड़क ।

अस्पताल तक नही पहुँच पा रहे हैं गर्भवती महिलाए।

                                                         
        बरसठी जौनपुुुर- वर्ष 1885 में बने बरसठी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर मानव रहित गेट 17c को रेल विभाग ने पिछले साल रेलवे लाइन के दोनों तरफ जेसीबी से खुदाई कर छोड़ दिया है। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं को लेकर जाने वाली एम्बुलेंस अस्पताल तक नही पहुँच पा रही है।
हालांकि रेल विभाग ने निगोह -मियां चक मार्ग से रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर से अस्पताल तक कच्ची सड़क का निर्माण कराया है।किंतु बरसात के मौसम में नई मिट्टी के कारण सड़क एकदम दलदल हो गई है।जिस पर एम्बुलेंस या वाहनों को कौन कहे आम आदमी पैदल भी नही चल सकता, दलदल सड़क के कारण कई एम्बुलेंस खराब होकर बेकार पड़ी है। 
पिछले साल इस समस्या को तत्कालीन उपजिलाधिकारी मोतीलाल यादव के संज्ञान में लाया गया था परंतु कोई कारवाई नही हुई।

उक्त समस्या को उठाने में क्षेत्र के समाजसेवी श्री जज सिंह अन्ना जी का प्रमुख योगदान रहा है जिन्होंने इस समस्या को मछलीशहर के सांसद बी पी सरोज तक पहुंचाया। इस समस्या के न हल होने पर जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में 30 अगस्त को क्षेत्रीय जनता धरना प्रदर्शन करने जा रही है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534