#JaunpurLive : कटवार रेलवे स्टेशन पर है यात्री सुविधाओं का अभाव

#TeamJaunpurLive


बरसठी (जौनपुर): चार वर्ष पूर्व बना रेलवे स्टेशन कटवार बनने के पहले ही उजड़ चुका है। इस रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। इसे लेकर स्थानीय यात्रियों में नाराजगी है।

कटवार स्टेशन बनाने की मांग कई दशक से इस क्षेत्र की जनता कर रही थी। इसे जनवरी 2014 में मछलीशहर सांसद तूफानी सरोज ने रेलवे के अधिकारियों के साथ स्टेशन का दर्जा दिलाया लेकिन अभी तक इस हाल्ट स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं प्रदान किया गया। सिर्फ स्टेशन के नाम पर अगर कुछ है तो एक छोटा सा टिकट घर। वहां यात्रियों को कभी-कभार टिकट मिलता है। यहां पीने के पानी के लिए नल, रात में प्रकाश की व्यवस्था तक नहीं है। प्लेटफार्म और शौचालय तो दूर की बात है। 

इस रेलवे स्टेशन पर टिकट उपलब्ध कराने की व्यवस्था निजी वेंडरों के हाथ में है जिसका कोई अता-पता नहीं रहता, जबकि सुबह-शाम एजे पैसेंजर के ठहराव के अलावा अन्य गाड़ियां इस रूट से होकर गुजरती हैं।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534