#JaunpurLive : जंघई जरौना मार्ग जर्जर, आवागमन में परेशानी

#TeamJaunpurLive

मीरगंज(जौनपुर)। जंघई से जरौना जाने वाली सड़क गड्ढे मे तब्दील हो चुकी है। गोधना
में तो सड़क की हालत और खराब हो चुकी है। पहली ही बरसात में जलभराव हो गया है। एक साल के पहले की स्थिति आज भी बनी हुई है। जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जंघई रेलवे स्टेशन को जरौना रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली 15 किमी लंबी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। सबसे खराब स्थिति बाजारों की है। कसेरवा, बसेरवा, कमासिन, जवाहरनगर में गड्ढो में जल भराव है। जंघई के पास बाबानगर में रेलवे फाटक से एक किमी तक सड़क पुरी तरह तालाब में बदल गयी है। जहां जल भराव से राहगीर रोजाना गिर रहे है। एक साल पहले की स्थिति आज भी बनी हुई है। इस बीच सरकार द्वारा कई बार गड्ढा मुक्त की घोषणा की गई। लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। जलभराव होने से अगल बगल के दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534