#TeamJaunpurLive
जौनपुर लाइव के प्रथम वर्षगांठ पर #PhotoContestJaunpurLive प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें जौनपुर के लोगों ने अपनी फोटो भेजकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में 90052 35092 से आयी फोटो को जौनपुर लाइव पेज पर सर्वाधिक शेयर मिला है इसलिए इस प्रतियोगिता के विजेता भी 90052 35092 घोषित किया गया है। शर्त के अनुसार विजेता को 1001 रूपये का पुरस्कार दिया जाता है।