#TeamJaunpurLive
जौनपुर। पंडित जी रामलीला समिति की आवश्यक बैठक 11 अगस्त दिन रविवार को सद्भावना पुल विसर्जन घाट स्थित नव दुर्गा शिव मंदिर नखास पर प्रातः 10 बजे से होगी।
बैठक में पिछले कार्यवाही की पुष्टि, आय व्यय का प्रस्तुति करण, रामलीला की आय बढ़ोतरी पर विचार, रामायण एवं रामलीला शुरू करने तथा भरत मिलाप हेतु चौकी, भरत मिलाप पर सुंदर सजावट कराने पर विचार विमर्श होगा।
बैठक समापन दोपहर 3 बजे होगा। बैठक में सभी सम्मानित संरक्षक मण्डल, पदाधिकारी, सदस्यगण एवं भरत मिलाप सजावट कमेटी पदाधिकारी, सहयोगी बन्धुओं की उपस्थिति अनिवार्य है।
Tags
Jaunpur