Adsense

#JaunpurLive : 25 को होगी श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर की आमसभा की बैठक : मोती लाल यादव


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जनपद की समस्त माँ दुर्गा पूजन समितियों की केन्द्रीय कमेटी श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर की आगामी शारदीय नवरात्र की तैयारियों, प्रबन्धकारिणी के दो वर्षीय चयन एवं पुरस्कार वितरण आयोजन को भव्य रुप प्रदन करने के सम्बन्ध में महासमिति से सम्बद्ध सभी पूजन समितियों के अध्यक्ष एवं महासचिव की आम सभा की बैठक दिनांक 25 अगस्त रविवार समय- 11 बजे से प्रधान कार्यालय नवदुर्गा शिव मंदिर प्रतिमा विसर्जन घान नखास पर आयोजित है।
मोती लाल यादव

महासचिव मनीष देव ने समस्त पूजन समितियों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि आप पूजन व्यवस्थाओं से सम्बन्धित समस्यओं से बैठक में अवश्य अवगत करा दें जिससे समय से आपकी समस्या का समाधान प्रशासन स्तर से कराया जा सके। अध्यक्ष मोतीलाल यादव ने समस्त पूजन समिति के अध्यक्ष एवं महासचिव से बैठक के मुख्य बिन्दुओं पर सुझावों हेतु उपस्थित होने की अपील किया है।


Post a Comment

0 Comments