Adsense

#JaunpurLive : प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में धराया सिपाही, फिर...


#TeamJaunpurLive
विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तराव गांव के झंझापार पुरवे में प्रेमिका संग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए देवगांव थाना क्षेत्र के चेवार गांव निवासी चंदौली में तैनात सिपाही पुलिस व परिजनों के दबाव में प्रेमिका संग मंदिर व कोर्ट में शादी रचायी तब जाकर मामला शांत हुआ। इस घटना को लेकर सुबह से ही क्षेत्र में जोरदार चर्चा होती रही।

आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव निवासी अमृतांशु जो सिपाही के पद पर चंदौली जनपद के शहाबगंज थाने में तैनात है का क्षेत्र के तराव गांव के झंझापार पुरवे की युवती अंजलि से काफी दिनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। जन्माष्टमी में वह छुट्टी पर घर आया था। शुक्रवार रात वह प्रेमिका से मिलने उसके घर आ गया। युवती के परिजनों ने उसे आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद वह सिपाही रौबगालीब करते हुए हड़काने लगा। सकते में आए युवती के परिजनों ने 100 पुलिस बुला लिया। पुलिस उसको बजरंगनगर चौकी लायी। घंटों चली पंचायत व मुकदमा दर्ज करने की हिदायत के बाद सिपाही शादी के लिए राजी हो गया। दोनों परिजनों की उपस्थिति में पहले केराकत के गोमतेश्वर मंदिर फिर कोर्ट में शादी पंजीकृत कराया। इस प्रसंग की चर्चा दिनभर होती रही।


Post a Comment

0 Comments