#TeamJaunpurLive
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मानीकलां बाजार में जनरल स्टोर की दुकान में आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया गया है।
बताते हैं कि बाजार में यूनियन बैंक के समीप गांव निवासी इनामुल्लाह की अमन जनरल स्टोर के नाम से दो शटर की दुकान है। भोर में 4:30 बजे फजर की नमाज़ पढ़ने जा रहे लोगों ने दुकान में से धुआं उठता देख दुकान मालिक इनामुल्लाह को सूचना दी। थोड़ी देर में आग बुझाने के लिए मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए। एक तरफ़ शटर का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर जाते समय दुकान मालिक इनामुल्लाह के पैर में शीशा से चोट लग गई। गावं निवासी मो. फरहान भी आग से झुलस गये। दुकानदार इनामुल्लाह के अनुसार दुकान में रखा 4 से 5 लाख रु पये का समान जलकर नष्ट हो गया। दुकान में आग स्टेब्लाइजर व इनवर्टर में आग लगने से लगी बतायी जा रही है।
Tags
Jaunpur