#TeamJaunpurLive
जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा जौनपुर द्वारा अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी महराज के 420वें प्राकट्य दिवस की पूर्व संध्या पर अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा संचालित 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत वृहद पौधारोपण एवं बालक वृद्धों एवं असहायों के बीच 260 मच्छरदानी का वितरण ग्राम हबुसहीं, तरांव, बाबा किनाराम तपोस्थली बाबा का वन में किया गया। प्राथमिक विद्यालय तरांव में 30 पौधारोपण हुआ जिसमें नीम, पीपल, बरगद, अशोक, पौधे लगाये गये।
आयोजित गोष्ठी में शाखा मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अघोरे·ार महाप्रभु का श्री समूह की स्थापना करने का उद्देश्य मानव मात्र की सेवा ही था। कुष्ठ रोगियों की सेवा आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा पाँच लाख से अधिक कुष्ठ रोगियों को ठीक करके गिनेज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज है। वर्तमान पीठाधीश्वर गुरुपद संभव राम जी के नेतृत्व में समाज के उपेक्षित लोगों की सेवा किया जा रहा है। संचालन वरिष्ठ सदस्य अश्वनी कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी गुलाबी देवी ने किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह (व्यवस्थापक), दरोगा सिंह, प्रधान संजय सेठ, राना प्रताप, सुनील प्रधान, रामचन्द्र गुप्ता, अजीत सिंह, सुभाष सिंह, अजीत रावत, फुन्नन रावत, अभिषेक, सविता सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा जौनपुर द्वारा अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी महराज के 420वें प्राकट्य दिवस की पूर्व संध्या पर अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा संचालित 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत वृहद पौधारोपण एवं बालक वृद्धों एवं असहायों के बीच 260 मच्छरदानी का वितरण ग्राम हबुसहीं, तरांव, बाबा किनाराम तपोस्थली बाबा का वन में किया गया। प्राथमिक विद्यालय तरांव में 30 पौधारोपण हुआ जिसमें नीम, पीपल, बरगद, अशोक, पौधे लगाये गये।
आयोजित गोष्ठी में शाखा मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अघोरे·ार महाप्रभु का श्री समूह की स्थापना करने का उद्देश्य मानव मात्र की सेवा ही था। कुष्ठ रोगियों की सेवा आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा पाँच लाख से अधिक कुष्ठ रोगियों को ठीक करके गिनेज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज है। वर्तमान पीठाधीश्वर गुरुपद संभव राम जी के नेतृत्व में समाज के उपेक्षित लोगों की सेवा किया जा रहा है। संचालन वरिष्ठ सदस्य अश्वनी कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी गुलाबी देवी ने किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह (व्यवस्थापक), दरोगा सिंह, प्रधान संजय सेठ, राना प्रताप, सुनील प्रधान, रामचन्द्र गुप्ता, अजीत सिंह, सुभाष सिंह, अजीत रावत, फुन्नन रावत, अभिषेक, सविता सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur