#TeamJaunpurLive
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के औंरा गांव में 10 दिन पूर्व में हुई सुनील हत्या काण्ड में पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा उठाये गए युवकों व किशोर की पिटाई से क्षुब्ध आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार दोपहर बाद गांव में आये थानाध्यक्ष का घेराव किया। थानाध्यक्ष अपनी गाड़ी से भागने की कोशिश किए तो महिलाओं ने उनकी गाड़ी का चाबी निकालकर रास्ता रोक लिया था। सूचना पर सीओ मड़ियाहूं भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा परिजनों से फोन पर बात कर गांव में आने के आश्वासन पर आक्रोशित महिलाएं शांत हुई और तीन घंटे बाद गाड़ी की चाभी पुलिस को लौटाया।
बुधवार की देर रात साढ़े नौ बजे के करीब औंरा गांव में एसपी पहुंचकर गांव के व्यक्तियों व महिलाओं से बात कर स्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों व महिलाओं की शिकायत पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र व चौकी इंचार्ज संतोष कुमार राय को कड़ी फटकार लगाई और विवेचना कर जल्द मामले का खुलासा कर हत्यारे को पकड़ने का निर्देश दिया। घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों को हत्यारे को जल्द पकड़ने के लिए स्पेशल पुलिस लगाए जाने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों के साथ दो घंटे रात साढ़े ग्यारह बजे तक एसपी गांव में रहे।
0 Comments