#TeamJaunpurLive
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के मनहन गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर जलने के कारण 15 दिनों से पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। भीषण गर्मी से गांव के लोग व्याकुल है तथा किसान खेतों की सिंचाई के लिए परेशान है। उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
मनहन गांव में लगा 25 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर 15 दिन पूर्व अचानक धू-धू करके जल गया जिसकी सूचना गांव के लोगों ने लाइनमैन धर्मवीर को दिया। धर्मवीर ने ट्रांसफार्मर खराब होने की पुष्टि की और 48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदले जाने की सरकारी नियमों से अवगत कराया लेकिन दो सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। भीषण गर्मी से परेशान गांव वालों ने एसडीओ आलोक मिश्रा तथा जेई विपिन गुप्ता से भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विद्युत ट्रांसफार्मर न बदले जाने से गांववासी उमा शंकर, शेषनारायण, अवध नारायण, उदय प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, प्रेम सिंह, त्रिभुवन सिंह, सहित अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
Tags
Jaunpur