#JaunpurLive : शाहगंज स्टेशन पर बेटिकट यात्रियों से की गयी एक लाख की वसूली


#TeamJaunpurLive
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान में रविवार की देर शाम तक ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों से वाराणसी से आई 11 सदस्यी टीम व शाहगंज की छह सदस्यी टीम के नेतृत्व में एक लाख रुपए की वसूली की गई। अभियान से बे टिकट यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।

बताते हैं कि वाराणसी से आए मुख्य टिकट निरीक्षक अनिल पाल की टीम के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन के सुपरवाइजर चंद्रेश्वर आरपीएफ के प्रभारी संदीप यादव की टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार को वाराणसी फैजाबाद मार्ग पर चलने वाली ट्रेन गोदान एक्सप्रेस गंगा सतलज, कैफियात एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म पर अनाधिकृत रूप से सफर कर रहे यात्रियों का चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में टीम ने 219 लोगों से एक लाख रुपए की वसूली की गई। इस विशेष अभियान से बेटिकट यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534